वकील के घर से चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Monday, Oct 08, 2018 - 08:03 PM (IST)

कुल्लू: कुछ दिन पहले कुल्लू के हनुमानी बाग में वकील के घर में सेंध लगाने वाले तीनों शातिरों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। शातिरों के कब्जे से पुलिस ने चोरीशुदा रुपए और नकदी को भी बरामद कर लिया है। आरोपियों में से एक को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार धरे गए मंडी जिला के तीनों आरोपियों ने अपना मुंह खोल दिया। मामले की तह तक पहुंचने में पुलिस को भुंतर में खरीदे गए एक मोबाइल हैंडसैट की वजह से कामयाबी मिली। एक आरोपी ने भुंतर क्षेत्र में इस फोन की खरीददारी की थी। पुलिस के अनुसार मंडी जिला के तीनों आरोपियों की जब गिरफ्तारी हुई थी तो वे पहले गुनाह कबूल नहीं कर रहे थे। जब पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपी उखड़ गए और चोरी की वारदात से जुड़ी तमाम बातें पुलिस को बता दीं। शातिरों ने कुछ माह पूर्व वकील के घर में दिन-दिहाड़े सेंध लगा दी थी, उसके बाद वे फरार हो गए थे। आरोपियों के कब्जे से आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। चोरीशुदा 10 तोले सोने के आभूषणों की कीमत 3.5 लाख रुपए है। इसके अलावा नकदी पर भी आरोपियों ने हाथ साफ किया था। सदर थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने कहा कि एक आरोपी विनोद को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपियों के कब्जे से आभूषण, नकदी व अन्य चोरीशुदा सामान बरामद कर लिया है।

Kuldeep