कुल्लू अस्पताल की नई पहल, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी अलग सुविधा

Saturday, Sep 02, 2017 - 12:11 PM (IST)

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की नई पहल से वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा मिलेगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में अलग वार्ड की व्यवस्था कर दी गई है और वहां पर 10 बिस्तरों का भी प्रावधान किया गया है। इन बैडों पर सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों का ही उपचार किया जाएगा। सप्ताह में एक दिन डायबिटीज और हाइपरटैंशन के मरीजों की जांच की जाएगी। अस्पताल में यदि कोई वरिष्ठ नागरिक आए तो उन्हें कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं रहेगी, वे सीधे इस वार्ड में जाकर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या रखेंगे और यदि आवश्यकता हुई तो चिकित्सक उन्हें इसी वार्ड में एडमिट करेंगे। इसी वार्ड में वरिष्ठ नागरिकों का उपचार चलता रहेगा।

बुजुर्गों को कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी
हालांकि वरिष्ठ नागरिक कई बार अस्पताल में बेहतर सुविधा न मिल पाने की शिकायतें करते रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने उनकी इसी मांग पर विशेष कक्ष की व्यवस्था के साथ-साथ 10 बिस्तरों का भी प्रावधान कर दिया है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को ओ.पी.डी. के बाहर या अन्य जगहों पर अस्पताल में कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं रहेगी। इसी कक्ष में आकर चिकित्सक स्वयं वरिष्ठ नागरिकों का हालचाल पूछेंगे और उपचार करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों में सुरेंद्र ठाकुर, राम लाल, कुलवीर सिंह, राज कुमार मेहरा, रोशन लाल, लाल चंद शर्मा व महेंद्र सिंह आदि ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन का यह सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इससे वरिष्ठ नागरिकों को उपचार करवाने में आसानी होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में यह वार्ड काम करना शुरू करेगा और इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।