कुल्लू को मिला एक और हाईस्कूल, मंत्री जी ने कर दिया उद्घाटन (Watch Video)

Monday, Jun 10, 2019 - 02:39 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): कुल्लू स्थित राजकीय उच्च पाठशाला बस्तूरी का विधिवत पूजा-अर्चना कर मंत्री गोविंद ठाकुर ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल प्रशासन सहित स्थानीय जनता को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की अहम भूमिका को भली भांति समझते हुए प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। गोविंद ठाकुर ने संबोधन करते हुए कहा कि स्कूल के उद्घाटन के साथ स्कूल का कार्य भी बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूल में नई तरह से कई नई बातों की आवश्कता रहेगी। 

चाहे यहां पर नया भवन बनना है, खेल के मैदान के साथ बच्चों को और भी सुविधा प्रदान करनी है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने स्कूल अपग्रेट किया है तो हर तरह से जो भी यहां पर कमी है और जिन-जिन बातों की आवश्कता रहेगी उनको पूरा करेगें। उन्होंने बताया कि भेखली का भवन पहले बन गया और अगले भवन का 73 लाख से कार्य चल रहा है। उसी तरह से यहां पर भी जो आवशकता होगी वो सारी की सारी पूरी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग लोक निमार्ण विभाग इस भवन का साइट प्लान और ऐसीटीमेट वना कर तैयार करेगें और एकमुश्त में सारा धन उपल्वध करवा कर आपका भवन तैयार करके देगें।




 

Ekta