मौसम ने बदली करवट, कुल्लू-मनाली सहित लाहौल की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी (PICS)

Wednesday, Jan 02, 2019 - 01:14 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू-मनाली व लाहौल की ऊंची पहाड़ियों पर बुधवार सुबह से बर्फबारी हो रही है। जिससे घाटी में ठंड बढ़ गई है। बता दें कि मंगलवार को सुबह हल्की धूप खिली थी लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली जिससे रात के समय ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई।


वहीं रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, भृगु जोत, धुंधी जोत, मकरवेद-शिकरवेद की पहाड़ियों, मनालसू जोत, हामटा की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।


पर्यटन नगरी मनाली के बाहंग, कोठी, पलचान में भी बर्फबारी के क्रम जारी रहा।


उधर लाहौल के बारालाचा दर्रे सहित लेडी ऑफ केलंग, दारचा की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी गिरने का क्रम शुरू हो गया है। बर्फबारी के बाद मनाली में सैलानियों की आमद भी बढ़ने लगी है।

Ekta