कुल्लू मेले में व्यापारियों को हुआ घाटा, नाच-गाकर कर रहे Chill

Thursday, Jul 04, 2019 - 05:03 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर) : कुल्लू जिला के मुख्यालय ढालपुर में चल रहे मेले में लगी दुकानों को पिछले सोमवार को प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया। यह मेला 21 जून से चल रहा था। वहीं इस मेले के विरोध में कुल्लू व्यापार मंडल ने भी रोष प्रदर्शन किया था और डीसी कुल्लू से मांग रखी थी कि जल्द से जल्द इस मेले को यहां से हटाया जाए। सोमवार सुबह तहसीलदार कुल्लू, नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी ढालपुर मैदान में पहुंचे और उन्होंने बंद दुकानें बंद करनी शुरू कर दी। लेकिन व्यापारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया जिसके चलते तहसीलदार कुल्लू को पुलिस मौके पर बुलानी पड़ी। वहीं आज व्यापारियों को मायूस होकर वापिस लौटना पड़ रहा हैं और कुछ व्यापारी रेडियों से गाीत सुनकर नाच रहें हैं।

व्यापारियों राम दास का का तर्क था कि कुल्लू में मेले लगाने आए थे। लेकिन प्रशासन ने उन्हें मेले बंद करने का आदेश दिए। उन्होने कहा कि वे रेडियों सुन कर अपना मनोरंजन कर रहें हैं। उनका कहना है कि कुछ घंटो के बाद हमने यहां से चले जाना हैं। उन्होने कहा कि 30 जून को दुकाने बंद हो गई थी। जबकि हमें 20 दिन का समय दिया था। उन्होंने कहा कि उसने रैडीमेट और मनयारी की दुकान लगाई थी। हमें 10 दिन के बाद दुकाने बंद करने के आदेश दे दिए थे। उन्होंने कहा कि पानी और बिजली के कनेक्शन भी काट दिए गए। उन्होने कहा कि जब हमें बुलाया तभी हम आए थे।

kirti