फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने नकल करते पकड़े 71 विद्यार्थी

Tuesday, Mar 10, 2020 - 10:26 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला में शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए गठित की गई फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने सोमवार को औचक निरीक्षण में एक निजी परीक्षा केंद्र में चल रही बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं कक्षा के एक साथ 71 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। शिक्षा विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा सीनियर सैकेंडरी स्कूल विग्यांदा के परीक्षा हाल में नकल करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ  यूएमसी केस बनाकर बोर्ड को भेजे जा रहे हैं। शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू बलवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि कुल्लू जिला के मणिकर्ण में एक प्राइवेट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बोर्ड की परीक्षा का सैंटर बनाया गया है, जहां पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने औचक निरीक्षण कर 71 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा थी।

400 विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा दे रहे

परीक्षा हाल में परीक्षार्थी निडर होकर नकल कर रहे थे। इस परीक्षा केंद्र में 400 विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को पुलिस प्रशासन की तरफ  से सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है और इन सभी 71 विद्यार्थियों के खिलाफ  केस बनाकर बोर्ड को भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्क्वायड की टीम मौके पर सभी तरह के दस्तावेज तैयार कर रही है। शिक्षा उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि कुल्लू जिला में अब तक 79 विद्याािर्थयों के खिलाफ  यूएमसी केस बनाए गए हैं।

Kuldeep