आम जनमानस के पानी और बिजली के बिल माफ किए जाएं : सुंदर ठाकुर

Monday, Apr 20, 2020 - 06:04 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): समूचे भारत में लॉकडाऊन के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं किसान व बागवानी की वर्तमान स्थिति में आ रही मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि आज की परिस्थिति को देखते हुए आम जनमानस के पानी और बिजली के बिल माफ किए जाएं। एक कल्याणकारी सरकार का फर्ज बनता है कि कोरोना के प्रकोप की वजह से और आज की परिस्थिति को देखते हुए समाज में आ रही मुश्किलों में ऐसे कदम उठाए जाएं। जिससे लोगों का विश्वास बढ़े और उनकी आर्थिकी स्थिति मजबूत हो। उन्होंने कहा कि इस समय हमारे क्षेत्र में मटर आदि सब्जियां पक कर तैयार हो गई हैं। कई किसानों ने तो कर्जा लेकर और जमीन किराए पर लेकर यह खेती की है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार मार्केट इंटरवेंशन स्कीम के तहत मिनिम प्राइस देकर इन किसानों की भरपाई करे।

लोगों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है

यह बहुत ही गंभीर मसला है और सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जहां कुल्लू जिला पर्यटन बहुत क्षेत्र है और ऐसे में वर्तमान स्थिति में क्षेत्र को भारी नुक्सान झेलना पड़ रहा है जिस पर सरकार गौर करे और तुरंत कोई आर्थिक पैकेज की घोषणा इन पर्यटन व्यवसायियों के लिए करे। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के कई लोग हिमाचल से बाहर और हिमाचल के अंदर दूसरे जिलों में फंसे हुए हैं और सरकार इनकी घर वापसी करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। जबकि दूसरे प्रदेशों की सरकार ने इस दिशा में कई ऐसे कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग एक महीने का समय बीत चुका है और लोगों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते मैं भी आपसे आग्रह करता हूं कि हमारे क्षेत्र की जनता और हिमाचल वासियों के हित में जो भी जरूरी कदम हों तुरंत उठाए जाएं ताकि लोगों को सरकार के प्रति विश्वास बना रहे।

Kuldeep