देश के टॉप 100 कॉलेजों में शामिल हुआ कुल्लू कॉलेज

Friday, Jun 01, 2018 - 01:18 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): इंडिया टुडे के 2018 की टॉप 100 कॉलेज की रैंकिंग के सर्वे में प्रदेश का एकमात्र कुल्लू कॉलेज 97वें पायदान में पहुंच गया है। वहीं प्रवक्ताओं का कहना कि पूरे देश भर के 50 हजार कॉलेज में सर्वे किया था उसमें से 9000 सिलैक्ट किए थे। इनसे सर्वे के लिए सभी तरह की डिटेल मांगी गई, जिसमें कालेज गातिविधियां व पढ़ाई के लिए उचित स्टाफ, छात्र व विषयों से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सर्वे के लिए इंडिया टुडे ने गुप्त तरीके से फिजीकल बैरीफिकेशन भी की थी और इंडिया टुडे के सर्वे में यह कॉलेज प्रदेश का पहला कॉलेज बना है जो टॉप 100 की सूची में शामिल हो गया है। 


इस उपलब्धि के पीछे सभी पुराने व नए छात्रों के साथ-साथ सभी स्टाफ सदस्यों की मेहनत का नतीजा है कि प्रदेश में कुल्लू 97 पायदान में लाकर टॉप 100 रैकिंग में शुमार हो गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के 50 हजार कॉलेज में सर्वे किया गया, जिसमें दूसरे चरण में 9000 कॉलेज सिलैक्ट किए थे। उसके बाद टॉप 100 की सूची में शुमार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज ने हाल ही में 50 वर्ष पूरे किए हैं और इससे पढ़े हुए छात्र आज देश-प्रदेश के ऊंचे पदों पर आसीन हैं, जिससे यहां पर छात्रों के लिए आर्ट्स, कॉमर्स व साईंस विषयों में छात्रों को अच्छे स्टाफ के द्वारा पढ़ाई करवाई जा रही है। महाविद्यालय में इस समय करीब 4500 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिससे विभिन्न विषय में छात्र-छात्राएं डिग्री कर अच्छी नौकरी पा सकते है। उन्होंने कहा कि कुल्लू कॉलेज दो वर्षों से संसाधनों को जुटाने से छात्रों को उचित सुविधाएं दी जा रही हैं। 


 

Ekta