Kullu College में 1700 नए छात्रों ने लिया दाखिला, MA के लिए 10 जुलाई तक होगी Admission

Wednesday, Jul 03, 2019 - 05:05 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए 1700 नए छात्रों ने दाखिला लिया है, जिसमें जिला महाविद्यालय में आट्र्स साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थी शामिल हैं। महाविद्यालय में आट्र्स में 1100, कॉमर्स में 140 और साइंस में 514 छात्रों को दाखिला मिला है। वहीं संस्कृत और म्यूजिक में कुछ सीटें अभी खाली हैं। वही बी. वॉक विषय में रिटेल मैनेजमैंट व हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म में 90 सीटें भरी गई हैं और साथ ही एम.ए. के लिए अभी 10 तारीख तक दाखिला लिया जा सकता है।

अभी तक 4500 के करीब छात्रों ने लिया दाखिला

कॉलेज में अभी तक 4500 के करीब छात्रों ने दाखिला लिया है। वहीं एम.ए. में जिन छात्रों ने दाखिला लेना है उनके लिए 10 तारीख तक फॉर्म जमा करने की तारीख है और 12 तारीख को मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। छात्र एम.ए. में राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी विषय में दाखिला ले सकते हैं।

संस्कृत और म्यूजिक में खाली हैं कुछ सीटें

कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि अभी तक प्रथम वर्ष में 1700 और पूरे कॉलेज में 4500 छात्रों ने दाखिला लिया है। उन्होंने बताया कि लगभग सभी विषयों की सीटें भर चुकी हैं, केवल संस्कृत और म्यूजिक में कुछ सीटें अभी खाली हैं।

Vijay