मणिकर्ण घाटी में चरस सहित विदेशी गिरफ्तार

Saturday, Apr 22, 2017 - 11:25 PM (IST)

कुल्लू : थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस ने विदेशी के कब्जे से चरस बरामद की है विदेशी के पास वीजा व पासपोर्ट भी नहीं था। जानकारी के अनुसार उक्त मामला उस दौरान सामने आया जब जरी पुलिस चौकी में तैनात ए.एस.आई. नंद लाल, हैड कांस्टेबल केसर सिंह पुलिस टीम के साथ सूमा रोपा में नाके पर मौजूद थे, उसी दौरान कसोल की तरफ  से एक विदेशी आया जिसे पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए रोका गया। उक्त विदेशी के पास वीजा-पासपोर्ट नहीं था और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 724 ग्राम चरस बरामद हुई।



आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया
पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी विदेशी को गिरफ्तार कर लिया। ए.एस.पी. निश्चिन्त सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पेड्रो कोरिएबियाको (50) पुत्र रॉबिन्सन निवासी बेनाजुला एलेटिन अमरीका के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम तथा विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विदेशी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। विदेशी यहां कब से रह रहा है और चरस के कारोबार में किससे जुड़ा है इस बारे में पूछताछ की जाएगी।