कुल्लू चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पांच से दस फीसदी बढ़ाया टोल टैक्स

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 03:29 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली पर कुल्लू और मनाली के बीच डोहलूनाला में टोल प्लाजा पर टोल टैक्स पांच से दस फीसदी बढ़ा दिया है। वाहनों से गुरुवार से यह टोल टैक्स वसूला जा रहा। इसके लिए बाकायदा कंपनी की ओर से पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। टोल प्लाजा में पहले कार, जीप, वैन और दूसरे छोटे चैपहिया वाहनों से 30 रुपये लेते थे। अब 35 रुपये चुकाने होंगे। छोटे व्यावसायिक वाहनों और मिनी बसों को टोल क्रास करने के लिए 55 रुपये चुकाने होंगे। दो एक्सल वाली बसों और ट्रकों को 100 की बजाय 110 रुपये देने होंगे। चार से छह एक्सल वाले वाहनों को एक तरफ के 175 रुपये, जबकि सात या इससे अधिक एक्सल वाली गाड़ियों को 210 रुपये टोल टैक्स देना पड़ेगा। 

वही जीएम राजेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल सरकार पहली अप्रैल को 5 फीसदी और 10 फीसदी रेट बढ़ाती है उसी के अकॉर्डिंग इस बार भी सरकार ने रेट बढ़ाया है। हर गाड़ियों पर 5 रूपये रेट बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि पहले 30 लगते थे अब 35 रूपये लगेगें। एक्सल वाली बसों और ट्रकों को 100 की बजाय 110 रुपये देने होंगे। उन्होंने कहा कि चालकों व अन्य लोगों के लिए हर प्रकार की सुविधा यहां पर प्रदान की जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News