वन काटुओं द्वारा काटे गए देवदार के 5 स्लीपर जब्त

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 09:43 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): जिला में गर्मी की दस्तक के साथ वन काटू सक्रिय हो गए हैं। वन काटू रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से सटी महाराजा बीट के तहत आने वाले लोटरपीन के जंगलों में रविवार रात्रि वन काटुओं ने देवदार के पेड़ को काट डाला। वहीं कुल्लू एवं काईस वन खंड अधिकारी देविंद्र भंडारी की अगुवाई में वन विभाग की टीम रात्रि गश्त पर थी। जैसे ही वन विभाग की टीम को पेड़ काटने की आवाज सुनाई दी तो टीम ने लोट रेपिन पहुंची। इस दौरान 3 व्यक्ति पेड़ों को पावर चेन द्वारा स्लीपर निकाल रहे थे। वन विभाग की टीम ने मौके पर देवदार की 5 स्लीपर व एक लॉग जब्त किया। वहीं एक वन काटू भी हिरासत में लिया जबकि 2 वन काटू रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए। वन विभाग की टीम में वनरक्षक तारा चंद व वनरक्षक धनवत आदि वन विभाग की टीम मौजूद रही। डी.एफ.ओ. कुल्लू एंजल चौहान ने कहा कि जंगलों में रात्रि गश्त बढ़ा दी है। गत रात्रि भी वन विभाग की टीम महाराजा बीट में गश्त पर थी। जंगलों को नुक्सान पहुंचाने वालों के खिलाफ वन विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News