Kullu: तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से सड़क पर पलटी दूसरी कार, 2 घायल

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 02:25 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): निरमंड में एक तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। इस घटना में दूसरी कार सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कार सवार 2 लोग घायल हो गए। आरोपी वाहन चालक अपनी गाड़ी को मौके से भगा ले गया। 

पुलिस के अनुसार मोहन निवासी किंगल जिला शिमला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि हिमांशु निवासी कवाड़ा जिला शिमला के साथ वह कार में वायल से निरमंड की तरफ आ रहा था।

इस दौरान डंपिंग साइट के पास एक अन्य तेज रफ्तार कार ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी और आरोपी चालक निरमंड की तरफ को भाग गया। इस घटना में शिकायतकर्त्ता व उसका साथी घायल हो गया जिनका अस्पताल में उपचार कराया गया। एस.पी. डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News