कुल्लू में बस ना मिलने से खफा लोगों ने किया चक्का जाम (Watch Video)

Tuesday, Jun 25, 2019 - 10:39 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला के बंजार में हुई सड़क दुर्घटना में 45 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद परिवहन विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए बसों में ओवरलोडिंग पर शिकंजा कस दिया है। सोमवार को परिवहन विभाग व जिला प्रशासन के सख्त रवैये को देखते हुए बसों में उतने ही यात्री बैठाए गए जितनी बस में सीटें थी लेकिन इस व्यवस्था के बाद लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। लोगों को बसें न मिलने के कारण वह अपने गंतव्य तक न जा पाए। दिनभर के घटनाक्रम के बाद स्थिति दोपहर बाद अचानक ही विकराल हो गई जब स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं बसों के न होने के कारण अपने घर नहीं जा पा रहे थे।

देखते ही देखते छात्रों की भीड़ सरवरी सड़क मार्ग पर इकट्ठा हो गई व उन्होंने किसी भी बस को आगे जाने से रोक दिया। छात्रों का उग्र रूप देखकर वाहनों की आवाजाही पूर्णतया ठप्प हो गई। चक्का जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए व छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन छात्र सड़क मार्ग से हटने को तैयार नहीं थे जब तक कि बस सेवा उपलब्ध न हो।ए एस पी राजकुमार चंदेल ने कहाकि अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है लेकिन देर शाम तक वाहनों की आवाजाही ठप्प रही। वहीं जिला प्रशासन ने भी बसों की व्यवस्था करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

Ekta