''कुल्लू बस हादसे में अनाथ हुए 2 बच्चों को गोद लेगी सरकार''

Sunday, Jun 23, 2019 - 11:51 AM (IST)

बंजार (लक्ष्मण): बंजार बस हादसे में घायल व मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हादसे के जिम्मेदार दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इसके लिए न्यायिक कमेटी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रिपोर्ट भी आ जाएगी। उन्होंने कहा कि हादसे में जिन 2 बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठा है, उनको गोद लिया जाएगा और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। 

बंजार के लिए हादसा काला दिवस के रूप में सामने आया है, जिसमें 44 लोगों को मौत का ग्रास बनना पड़ा। बसों की ओवरलोडिंग पर सुरेंद्र शौरी ने कहा कि अब भविष्य में इस बात पर पूरी नजर रखी जाएगी कि बसों में ओवरलोडिंग न हो, जिसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ एक बैठक में सबका सहयोग निश्चित किया गया है। घायलों के बारे में उन्होंने कहा कि कुल्लू, शिमला तथा पी.जी.आई. में घायलों के इलाज पर प्रदेश सरकार पूरा खर्च उठा रही है तथा पी.जी.आई. चंडीगढ़ में भी रैडक्रॉस के 2 अधिकारी बैठे हैं, अगर किसी भी घायल मरीज को धन की कमी आड़े आती है तो उन्हें वहां धन भी मुहैया करवाया जा रहा है।

Ekta