कुल्लू बस हादसे के बाद जागा पुलिस प्रशासन, नाके के दौरान जब्त की ओवरलोडिंग बस(Video)

Sunday, Jun 23, 2019 - 02:25 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): बंजार में पेश आए बस हादसे के बाद कुल्लू पुलिस भी अब जाग गई है। कुल्लू पुलिस द्वारा शनिवार को जिला भर में जगह-जगह नाका लगाया गया और वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान भुंतर पुलिस की टीम ने शमशी में एक बस को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई है जिसके चलते पुलिस ने तुरंत बस को जब्त कर लिया। वहीं जिला भर में भी पुलिस की टीम मालवाहक वाहनों व स्कूली बसों के दस्तावेजों की जांच करती रही।

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बंजार बस हादसे के बाद पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई सख्त कर दी है। पुलिस ने जगह-जगह नाका लगाकर ओवरलोड वाहनों की जांच की और कुछ वाहनों के चालान भी काटे गए। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि अगर कोई भी मालवाहक वाहन सवारिया ले जाता हुआ नजर आता है या फिर कोई बस ओवरलोड होकर जा रही है। तो तुरंत इस बारे पुलिस को सूचना दें ताकि किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके।

 

 



 

kirti