पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हरिद्वार से आ रही थी खेप, 5 किए गिरफ्तार

Monday, Feb 17, 2020 - 06:51 PM (IST)

कुल्लू/भुंतर, (शम्भू/सोनू): पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में करीब साढ़े 8 किलोग्राम चरस पकड़ी है। चरस बरामदगी के इन प्रकरणों में एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 2 आरोपियों को पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है और इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार हरिद्वार से मणिकर्ण जा रही बस को रूटीन चैकिंग के लिए सेऊंड गांव के पास रोका गया। इस दौरान बस में सफर कर रहे एक महिला समेत 2 लोगों पर पुलिस को शक हुआ जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से चरस की खेप बरामद हुई। चरस के पैकेट इन्होंने रैप करके अपने शरीर में लपेटे हुए थे। महिला पुलिस कर्मियों को बुलाकर महिला की तलाशी ली गई। दोनों के कब्जे से चरस के कुल 8 पैकेट मिले, जिसमें तोलने पर चरस की यह खेप 8 किलो 90 ग्राम पाई गई। गिरफ्तार महिला व पुरुष नेपाली हैं। दोनों की पहचान राम बहादुर और आशा कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने इसी बस में सफर कर रहे 2 अन्य लोगों को भी मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास सेम टिकट की बरामदगी हुई। इन आरोपियों की पहचान तूल बहादुर बूढ़ा और दीपक बूढ़ा नेपाली के रूप में हुई है। वहीं, पतलीकूहल पुलिस की टीम ने भटग्राम लिंक रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 482 ग्राम चरस पकड़ी। आरोपी की पहचान जीवन निवासी शदरा ग्रां शिरढ़ के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Kuldeep