उफनती ब्यास को देखने गई बच्ची रेत में धंसी

Monday, Sep 24, 2018 - 07:30 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू जिला के बजौरा में उफनती ब्यास नदी के बहाव को देखने गई एक बच्ची नदी में बह गई। यह लड़की अपने दादा के साथ नदी के किनारे गई हुई थी। नदी को देखने के लिए नदी के कुछ करीब गई और इस दौरान अचानक रेत की परत धंस गई और उस पर खड़ी बच्ची नदी में गिर गई। अभी तक बच्ची लापता है। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर बच्ची की तलाश शुरू की लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बजौरा में 15 साल की सुल्ताना उर्फ तानू अपने दादा लाल हुसैन के साथ ब्यास नदी के तेज बहाव को देखने के लिए गई थी। इस दौरान वह ब्यास नदी में गिर गई। बच्ची के दादा ने इस दौरान शोर मचाया और आसपास के लोग वहां पहुंच गए। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। भुंतर थाना के प्रभारी मोहन रावत ने घटना की पुष्टि की है।

Kuldeep