चोरों ने तोड़े बैंक के ताले, कुछ नहीं लगा हाथ

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 10:55 PM (IST)

कुल्लू, (शम्भू प्रकाश): गांधीनगर इलाके में चोरों ने रात को एक बैंक के ताले तोड़ डाले। शटर को भी चोरों ने एक किनारे से काफी ऊपर तक उखाड़ डाला। हालांकि बैंक के भीतर कैश आदि न होने के चलते चोरों के हाथ कुछ भी न लगा। सोमवार को सुबह लोगों ने जब बैंक के शटर व ताले टूटे हुए देखे तो पुलिस को इसकी सूचना दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में भी दहशत का माहौल है। लोग अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर भी ङ्क्षचतित हो उठे हैं। जानकारी के अनुसार गांधीनगर इलाके में चोरों ने रात के समय इस वारदात को अंजाम दिया। मुख्य मार्ग पर ही यह बैंक स्थित है और जिला पुलिस मुख्यालय से महज दूरी भी 250 मीटर ही है, ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त भी सवालों के घेरे में है। उधर, ए.एस.पी. राज कुमार चंदेल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस वारदात में ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News