आयुर्वेद कालेज को शिप्ट किया तो होगा जनअन्दोलन : बलदेव ठाकुर

Wednesday, Dec 11, 2019 - 03:43 PM (IST)

कुल्लू,(दिलीप):  जिला कुल्लू जनहित विकास समिति की बैठक जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में 7 दिसम्बर को भवन भुट्टी कालोनी में आयोजित हुई थी। बैठक में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया और जनहित की समस्याओं के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया। समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में पूर्व आयुर्वेद मंत्री स्व. कर्ण सिंह ने बजौरा में आयुर्वैदिक कालेज खोलने की घोषणा की थी और इस कालेज के लिए बजौरा में भूमि भी अधिकृत हो गई थी और इसकी मंजूरी भी मिल गई थी। लेकिन वर्तमान सरकार यहां पर आयुर्वैदिक कालेज का निर्माण नहीं करना चाहती। इसलिए इस कालेज को कहीं और बनाने की योजना बनाई जा रही है। यदि इस कालेज को यहां से कहीं और स्थानांतरित किया गया तो जनहित विकास समिति जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी। समस्याओं को हल नहीं किया गया तो समिति जनता की इन समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की गई

जिला जनहित विकास पार्टी के बलदेव ठाकुर ने कहा कि जिलाधीश कुल्लू को मांग पत्र दिया गया। जिसमें 7 दिसम्बर को भुट्टी में एक बैठक का आयोजन किया गया था। उस बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की गई थी उन्होंने कहा कि जो आयुर्वेदा कालेज खोला जा रहा है उसको किसी दूसरे जिले में शिफ्ट किया जा रहा है जिसको लेकर जनहित विकास पार्टी ने जिलाधीश को एक मांग पत्र दिया है उन्होंने कहा कि इस कालेज बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग कुल्लू को डेढ़ वर्ष पहले डेढ़ करोड़ मिल चुका है। लेकिन लोक निर्माण विभाग ने आज दिन तक एक ही ईंट लगाना मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि इस मांग पत्र के माध्यम से जिलाधीश को कहा कि जल्दी से इस आयुर्वैदिक कालेज भवन का निर्माण शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इसका पैसा लोक निर्माण विभाग को आ चुका है। उन्होंने कहा कि 22 दिसम्बर को जनहित पार्टी विकास के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ठाकुर कुल्लू पहुंचेंगे और उसके बाद अगली रणनीति तैयार की जाएगी और सरकार व प्रशासन को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष सुखदास नैय्यर, किशन ठाकुर, देवी दयाल के अलावा सलाहकार प्रेमलता ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Kuldeep