कुल्लू प्रशासन ने 13 मार्गों को किया बंद, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Saturday, Feb 25, 2017 - 04:50 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिला प्रशासन ने ब्यास नदी की ओर जाने वाले 13 रास्तों को बंद कर दिया है। यह कदम प्रशासन ने अवैध खनन को लेकर उठाया है। ताकि अवैध खनन में जुटे वाहन व पर्यटक ब्यास नदी की ओर ना जा सके। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही बाकी जगहों पर भी कार्रवाई की जा रही है। 


अवैध खनन को रोकने के लिए उठाए कदम
गौर रहे कि कुल्लू में कई ऐसी जगह है जहां अवैध खनन में जुटे लोगों ने रास्ते बनाए हुए हैं। इस रास्तों से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे घाटी के पर्यावरण को भी खासा नुकसान हो रहा है। उपायुक्त कुल्लू युनूस ने बताया कि वे बजौरा से पलचाण तक दोबारा सर्वे करेंगे और जो भी ऐसे अवैध मार्ग पाए जाएंगे। उन्हें तुरंत प्रभाव से बंद किया जाएगा। 


13 अवैध मार्गों को किया बंद
कुल्लू में आने वाले पर्यटक अक्सर ब्यास की लहरों को देखकर नदी के किनारे चले जाते और हादसे का शिकार हो जाते है। वहीं दूसरी ओर कुल्लू में पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है। इसी के चलते प्रशासन ने जिला में करीब 13 अवैध मार्गों को बंद कर दिया है और बजौरा से लेकर मनाली तक का सर्वे करवाकर अन्य अवैध मार्गों का भी बंद किया जाएगा।