देश भर में कुल्लू 7वां सबसे स्वच्छ जिला, प्रदेश में नंबर 1

Sunday, Aug 27, 2017 - 03:24 PM (IST)

कुल्लू : कुल्लू जिला ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में देश भर में सातवां और प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता दर्पण प्रतिस्पर्धा के बाद जारी की गई ताजा रैंकिंग में कुल्लू जिला ने यह मुकाम हासिल किया है। मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन के सभी मानकों व घटकों के गहन आकलन के बाद कुल्लू जिला को हिमाचल प्रदेश में प्रथम और देश में सातवां स्थान दिया है। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने शौचालय निर्माण, ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छ भारत मिशन के अन्य सभी मानकों के आधार पर कुल्लू जिला को यह स्थान दिया है। इसके लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अधिकारी-कर्मचारी, सभी खंडों के बीडीओ, पंचायत कर्मचारी व जनप्रतिनिधि और समस्त जिलावासी बधाई के पात्र हैं। इस अभियान में डीआरडीए के स्वच्छता प्रकोष्ठ और सहयोगी संस्था जिला साक्षरता एवं जनविकास समिति के कार्यकर्ताओं ने भी सराहनीय योगदान दिया।

सभी घरों में शौचालयों का निर्माण
आम लोगों ने भी सकारात्मक सोच के साथ स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने में अपना योगदान दिया।  उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कुल्लू जिला के सभी घरों में शौचालयों का निर्माण कर दिया गया है। जिला में बनने वाले नए मकानों में शौचालय निर्माण को प्राथमिकता देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इस मुहिम के सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके अलावा जिला के 117 महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों विशेषकर पर्यटक स्थलों पर भी सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। नगर निकाय क्षेत्रों और ग्राम पंचायतों में ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। अभी तक जिला की 105 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन का प्रोजेक्ट मंजूर किया जा चुका है। शेष ग्राम पंचायतों में भी विभिन्न चरणों में यह प्रोजेक्ट लागू कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से स्वच्छता की इस मुहिम को आगे बढ़ाने और जिला को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।