बेटी बचाओ पर कुल्लू की 11 साल की बेटी का आया एलबम- ”आई कैन फ्लाई लाइक अ बर्ड”

Wednesday, Sep 05, 2018 - 01:22 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): केंद्रीय विद्यालय कुल्लू की स्टूडेंट नीरजा सत्यार्थी ने 'बेटी बचाओ' संदेश के साथ एक म्यूजिक एलबम बनाया है। एलबम मंगलवार को यहां पहाड़ी लोक कलाकार रुमेल सिंह ठाकुर ने रिलीज किया। ”आई कैन फ्लाई लाइक अ बर्ड” नाम के एलबम के गीत नीरजा के पिता ने लिखे हैं। नीरजा ने गाने का अर्थ बताते हुए कहा कि अगर बेटियों को भी आगे आने का मौका दिया जाए तो वे बेटों से किसी तरह कम नही है।


बेटियां भी अपने माता-पिता का बुढ़ापे में भी सहारा बन सकती है। 11 साल की नीरजा के एलबम में गीत पिता अभिनव सत्यार्थी ने लिखे हैं। सत्यार्थी इससे पहले ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की थीम पर दो किताबें भी लिख चुके हैं। दोनों ही किताबों का राज्यपाल आचार्य देवव्रत विमोचन कर चुके हैं। 

Ekta