प्रतिबंध के बावजूद इस क्षेत्र में हो रही पैराग्लाइडिंग, पर्यटकों की सुरक्षा से खिलवाड़

Friday, Aug 25, 2017 - 06:30 PM (IST)

कुल्लू : जिला कुल्लू में रिवर राफ्ंिटग और पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियों पर 15 सितम्बर तक रोक लगा रखी है लेकिन जिला कुल्लू में कुछ लोग प्रतिबंध के बावजूद कई स्थानों पर गुपचुप तरीके से पैराग्लाइडिंग कर पर्यटकों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिला कुल्लू में बरसात शुरू होते ही पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए रिवर राफ्ंिटग और पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियां जून माह के अंत में बंद कर दी गईं। मनाली के सोलंग वैली में भी हाल के दिनों में पैराग्लाइडिंग करवाने का मामला सामने आया था। प्रशासन ने भी तुरंत ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जुर्माना लगाया। इन दिनों गड़सा घाटी में कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर पैराग्लाइडिंग करवा रहे हैं। 

गड़सा क्षेत्र में हो रही पैराग्लाइडिंग
जिला पर्यटन विकास अधिकारी रतन गौतम ने बताया कि बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर कभी भी अचानक बढ़ जाता है, इसलिए रिवर राफ्ंिटग को बंद किया गया है। ऐसे  मौसम में कभी भी तेज हवाएं चल पड़ती हैं और मौसम खराब होने के कारण विजिविलिटी भी कम होती है। इसलिए पैराग्लाइडिंग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं स्थानीय पंचायत प्रधान चित्रलेखा का कहना है कि इन दिनों गड़सा क्षेत्र में कुछ लोग प्रतिबंध के बावजूद पैराग्लाइडिंग करवा रहे हैं। वह कई बार इन लोगों को ऐसा करने से मना भी कर चुकी हैं, लेकिन वे लोग नहीं मान रहे हैं, ऐसे लोगों पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हाल ही में सोलंग क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग करवाने वाले कुछ लोगों को विभाग ने जुर्माना लगाया है।