अंधेरे का फायदा उठाकर भागा चरस आरोपी, एक गिरफ्तार

Saturday, Aug 26, 2017 - 06:03 PM (IST)

कुल्लू : थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में बिलासपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। जानकारी के अनुसार चरस तस्करी का मामला मणिकर्ण घाटी में शुक्रवार रात करीब 3 बजे उस दौरान सामने आया जब ए.एस.आई. नंद लाल पुलिस दल के साथ सुमा रोपा में नाके पर मौजूद थे और वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान मणिकर्ण की तरफ  से एक मारुति वैन आई जिसे पुलिस द्वारा जांच के लिए रोका गया और गाड़ी के दस्तावेज दिखाने को कहा। इस दौरान वैन में सवार दोनों व्यक्ति घबरा गए। पुलिस ने जब वैन की तलाशी शुरू की तो एक व्यक्ति मौके पर से फरार हो गया। 

तलाशी के दौरान 827 ग्राम चरस बरामद 
पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन अंधेरा होने के कारण उक्त व्यक्ति को पकडऩे में कामयाब न हो सके। पुलिस ने वैन से तलाशी के दौरान 827 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ए.एस.पी. निशिं्चत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अजय कुमार पुत्र रमेश निवासी कथोल बिलासपुर व फरार आरोपी बिट्टू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय द्वारा 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है, साथ ही पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए इलाके की नाकाबंदी कर दी है और उसकी तलाश जारी है।