ब्यास में डूबा 5 साल का मासूम, तलाश जारी

Monday, Sep 18, 2017 - 11:03 PM (IST)

कुल्ल : बजौरा में रविवार को खेल-खेल में ही करीब साढ़े 5 साल का एक बालक उफनती ब्यास नदी में गिर गया। सूचना मिलने पर भुंतर पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार नेपाली मूल का साढ़े 5 साल का बालक विक्रम बजौरा में ब्यास नदी के किनारे खेल रहा था। इस दौरान पांव फिसलने के कारण वह ब्यास नदी में जा गिरा। विक्रम के पिता मनी राम ने बताया कि बालक को नदी के किनारे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। उधर, बच्चे के लापता होने से परिजनों का बुरा हाल है। परिजनों के कंठ से निवाला भी नीचे नहीं उतर पा रहा है। विक्रम के लौटने की राह देख रहे परिजन उम्मीद के साथ कभी पुलिस कर्मियों को देखते हैं तो कभी राफ्ट में सवार होकर ब्यास की जलधारा में उतर रहे लोगों को देख रहे हैं। कुल्लू के ए.एस.पी. निश्ंिचत नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस की टीम मौके पर गई है। राफ्ट लेकर भी कुछ लोगों को ब्यास नदी में काफी आगे तक भेजा गया। बच्चे का अभी तक कहीं पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी राफ्ट लेकर कुछ लोगों को ब्यास नदी में नगवाईं औट की ओर भेजा जाएगा।