स्कूलों में सुबह की सभा में अब रोजाना बजेगा कुलगीत, 12 दिसम्बर को सीएम ऑनलाइन करेंगे लांच

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 11:42 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): प्रदेश में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ अब सूबे के बच्चों को संस्कारी शिक्षा कैसे दी जाए इस दिशा में भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक कदम और बढ़ाया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से स्कूलों में सुबह की सभा में कुलगीत बजाने का फैसला लिया है। 12 दिसम्बर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुलगीत का ऑनलाइन लांच करेंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुताबिक अभी तक स्कूलों से संबंधित कोई कुलगीत नहीं था जिस पर विचार किया गया कि स्कूलों से संबंधित कुलगीत बने। वर्तमान शिक्षा नीति, प्रदेश के सौंदर्य और इतिहास को लेकर कुलगीत का निर्माण किया गया है जो सभी स्कूलों में बजेगा। वहीं हिमाचल के पर्यावरण और प्रदेश की खूबसूरती समेत यहां की सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत कुछ प्रार्थनाएं भी शिक्षा बोर्ड ने तैयार की हैं। कुछ प्रार्थनाएं, पर्यावरण की रक्षा कैसे करें, पेड़ों का क्या महत्व है, सच बोलने की राह पर चलना चाहिए, हिमाचल वंदन मेरे हिमाचल, हिमाचल पर हमें गर्व है, इस पर भी प्रार्थना बनाई गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News