राठौर ने कसा तंज, बोले-विकास करवाया होता तो सीएम को गली-मोहल्लों में नहीं जाना पड़ता

Tuesday, Mar 30, 2021 - 08:47 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार के पास पैसा नहीं है तथा प्रदेश सरकार उदारी पर चल रही है। उन्होंने कहा कि सीएम हर महीने हर सप्ताह दिल्ली के चक्कर पैसों के लिए लगा रहे हैं। धर्मशाला पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा हुआ इस दौरान सरकार ने हर जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए। उन्होंने कहा कि विकास की इवारत तो लोगों के दिलों में रखी जाती है। राठौर ने कहा कि पिछले कल मैं सोलन में था तो सीएम भी वहां मौजूद थे और पिछले दिन ही मैं धर्मशाला पहुंचा तो मुख्यमंत्री भी मेरे पीछे धर्मशाला पहुंच गए।

राठौर ने कहा कि अब तो हमें लगता है कि मुख्यमंत्री हमारा पीछा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विकास करवाया होता तो गली-मोहल्लों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि विकास किया होता तो मुख्यमंत्री को शिमला में ही बैठना चाहिए था और एक बार ही आकर विकास के नाम पर जनता से वोट मांगना था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनावों की ङ्क्षचता मुख्यमंत्री के चेहरे पर साफ दिख रही है तथा गली-मोहल्ले की सभाओं में भाग ले रहे हैं।

Content Writer

Vijay