कांग्रेस का आरोप, कहा-केंद्र सरकार के इशारे पर हिमाचल बुलाए जा रहे चहेते उद्योगपति(Video)

Friday, Jul 19, 2019 - 02:26 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार पर केंद्र सरकार के चहेते उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए हिमाचल लाने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने वीरवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पार्टी हाईकमान के इशारे पर काम कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव में जिन पूंजीपतियों ने भाजपा की मदद की थी, उन्हें अब फायदा पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं। इसके तहत मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के पास स्वयं जाकर हिमाचल में निवेश करने के लिए ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जो भी एम.ओ.यू. साइन कर रही है, उसको सार्वजनिक किया जाना चाहिए और पूरी पारदर्शिता के साथ काम होना चाहिए।

निवेश में हिमाचली हितों से खिलवाड़ किया तो होगा विरोध

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए लाए जा रहे पूंजीपतियों से हिमाचल के हितों को सुरक्षित रखा जाए और उनके आने से हिमाचल के कारोबारियों को किसी तरह का नुक्सान न हो। उन्होंने कहा कि सरकार यदि हिमाचल के हितों के साथ खिलवाड़ करेगी तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी।

Vijay