कुलदीप रठौर ने BJP पर साधा निशाना, बोले-शहीदों पर न की जाए राजनीति

Thursday, Feb 28, 2019 - 09:06 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): वीरवार देर शाम कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष इंदौरा पहुंचे व संगठनात्मक जिला नूरपुर के 4 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी को आगे बढ़ाना है और ऐसे में पार्टी में उसी को दायित्व मिलेगा जो पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करेगा। उन्होंने कहा कि राहुल को प्रधानमंत्री बनाना या कांग्रेस को सत्ता में लाना सवाल नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाना उद्देश्य है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राज में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। धरातल पर कोई काम नजर नहीं आ रहा। उन्हीं योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए जा रहे हैं जो पूर्व में वीरभद्र सिंह की देन हैं।

भाजपा के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ा

उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के विरुद्ध पूरा देश, पूरी कांग्रेस केंद्र सरकार के साथ है लेकिन भाजपा शहीदों के नाम पर राजनीति न करे। उन्होंने कहा कि देश की बागडोर कम पढ़े-लिखे व्यक्ति के हाथों में है। देश को शिक्षित नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश संकट से गुजर रहा है और प्रधानमंत्री पार्टी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। उन्हें पार्टी की अपेक्षा देश की ओर ध्यान देना चाहिए।

Vijay