विद्युत बोर्ड कर रहा मुख्यमंत्री के निर्देशों की अवहेलना : कुलदीप

Monday, Sep 10, 2018 - 01:03 PM (IST)

नूरपुर :बोर्ड प्रबंधन को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना कर रहा है। मई माह में मुख्यमंत्री द्वारा मानी गई मांगों को बोर्ड प्रबंधन द्वारा लटकाए जाना समझ से परे है। यह बात हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश सलाहकार कुलदीप शर्मा, मुख्य संगठन सचिव प्रदेश लक्ष्मण, प्रदेश संघ के उपप्रधान रनजीत शर्मा ने जसूर के बोर्ड स्थित टी.एन.सी. विश्राम गृह में संयुक्त पै्रस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड में कुप्रबंधन के हालात यह हैं कि 12 जिलों के लिए 18 चीफ  इंजीनियर उपलब्ध है जबकि नूरपुर जोन के फतेहपुर स्थित 132 के.वी. सब स्टेशन जिसको बने डेढ़ साल से ऊपर हो गया है, लेकिन वहां कोई स्टाफ  तैनात नहीं किया गया।

एस.डी.ओ. व 5 जूनियर इंजीनियर समेत 30 कर्मचारियों के लिए स्वीकृत इस 132 के.वी. सब स्टेशन को अटैंडेंट द्वारा ही चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से विद्युत बोर्ड प्रबंधन के तानाशाही रवैये के चलते 17 सितम्बर को शिमला में भारतीय मजदूर संगठन की विरोध रैली में विद्युत कर्मचारी संघ में भाग लेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार में ठेकेदारी प्रथा को तत्काल बंद करने की मांग उठाई। उन्होंने मांग की कि लाइनमैन से फोरमैन की प्रमोशन को 7 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष किया जाए और टैक्नीकल कर्मचारियों को तत्काल मोबाइल भता दिया जाए। इस मौके पर महामंत्री सुरेंद्र पराशर, जिला प्रधान हंसराज, राकेश सरोतरी, राकेश कुमार, तिलक राज, राजपाल, चमन सिंह व हरपाल सिंह सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
 

kirti