Himachal: भारत मां ने खोया एक और सपूत, आतंकी मुठभेड़ में हमीरपुर के सूबेदार कुलदीप चंद शहीद
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 01:10 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले सूबेदार कुलदीप चंद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए हैं। नादौन विधानसभा क्षेत्र के कोहलवीं गांव निवासी सूबेदार कुलदीप चंद 9 पंजाब रैजीमैंट में तैनात थे।जानकारी के अनुसार जम्मू के अखनूर सैक्टर में स्थित केरी बात्तल क्षेत्र में आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी। भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई की और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान कुलदीप चंद और उनकी टीम ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। हालांकि, इस दौरान सूबेदार कुलदीप चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान वह शहीद हो गए। जैसे ही कुलदीप चंद के शहीद होने की खबर उनके गांव पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गांववाले और परिवार इस दुखद समाचार से सदमे में हैं।
सेना की ओर से श्रद्धांजलि
भारतीय सेना ने कुलदीप चंद की शहादत को एक उच्चतम बलिदान बताया है। सेना के उच्चाधिकारियों ने कहा कि सूबेदार कुलदीप चंद ने अपने कर्तव्य को निभाते हुए न केवल अपनी जान गंवाई, बल्कि अपने साहस और समर्पण से देश की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाई। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने दुख जताया
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सूबेदार कुलदीप चंद की शहादत पर दुख जताया है और लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के कोहलवीं गांव निवासी कुलदीप कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है। देश की सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान को सदैव सम्मान के साथ याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।