मौसम का बदला मिजाज: बर्फबारी से कुफरी-चायल मार्ग वाहनों के लिए बंद-लोगों के खिले चेहरे

Sunday, Jan 05, 2020 - 10:43 AM (IST)

 

सोलन/कंडाघाट(पाल) : पर्यटन नगरी चायल में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है। शनिवार को चायल में दोपहर को सीजन का दूसरा व साल का पहला हिमपात हुआ। शनिवार सुबह से पर्यटन नगरी चायल में काले बादलों ने डेरा जमाया हुआ था। दोपहर सवा 1 बजे चायल व इसके साथ लगते ऊंचे क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए थे। चायल में बर्फ गिरने का सिलसिला दोपहर अढ़ाई बजे तक चला, जिस कारण क्षेत्र के रहने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे।

हालांकि चायल में कुछ देरी के लिए ही सड़क पर बर्फ टिकी। 4 बजे के बाद फिर से मौसम साफ हो गया। वहीं चायल-शिमला वाया कुफरी मार्ग पर हुई बर्फबारी के बाद एक बार फिर यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए कोटि गांव से आगे बंद हो गया है। इस गांव से आगे शनिवार को वाहनों के पहिए थम गए। चायल-शिमला वाया कुफरी मार्ग व चायल में हुई हल्की बर्फबारी से एक बार फिर क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है।

kirti