मेडिकल कॉलेज में जल्द बनेगी कोविड लैब : बिंदल

Tuesday, Apr 28, 2020 - 09:36 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल का कहना है कि डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में जल्द कोविड लैब बनकर तैयार हो जाएंगी। नाहन में मीडिया से बातचीत में बिंदल ने कहा कि कोविड के इलाज में मेडिकल कॉलेज में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज में बनने जा रही लैब में कोविड संबंधित सभी टेस्ट लिए जाएंगे और अब सैंपल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला या टांडा मेडिकल कॉलेज नहीं भेजने पड़ेगे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन में इस लैब को बनाया जा रहा है जिसका कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। बिंदल ने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल को पुराने डिग्री कॉलेज के साइंस ब्लॉक में शिफ्ट किया जाएगा। बिंदल ने उम्मीद जताई कि यहां जल्द कोविड-19 अस्पताल पूरी लेबोरेटरी के साथ तैयार हो जाएगा।
 

Edited By

prashant sharma