कोटरोपी हादसाः मदद को बढ़े हाथ, घटनास्थल पर ही लगाया लंगर (Watch Video)

Tuesday, Aug 15, 2017 - 02:44 PM (IST)

मंडी (नीरज): कोटरोपी हादसे में सामाजिक दायित्वों का सही निर्वहन सही समय पर देखने को मिला। इस भीषण भूस्खलन की सूचना जैसे ही लोगों को लगी तो लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। कोई अपनों की तलाश के लिए आया तो कोई हादसे का मंजर देखने के लिए। जाहिर सी बात है कि घटनास्थल पर कोई व्यवस्था होना संभव नहीं था और ऐसे में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने अपने दायित्वों का सही निर्वहन करते हुए अपने फर्ज को निभाया।



लोगों के लिए घटनास्थल पर की नाश्ते की व्यवस्था
घटना वाले दिन सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने मौके पर पहुंचकर लंगर और पानी की व्यवस्था कर दी। हजारों की संख्या में आए लोगों को खाने के लिए भोजन भी मिला और पीने के लिए पानी भी। मंडी जिला की बहुत सी संस्थाओं ने इस कार्य में अपना योगदान दिया। दोपहर के भोजन के अलावा घटनास्थल पर नाश्ते तक की व्यवस्था कर दी गई थी। इससे जहां बचाव कार्य में जुटे लोगों को भोजन मिल सका वहीं अपनों की तलाश में आए लोगों को भी रोटी और पानी नसीब हो सके।