ये क्या! कोटरोपी में प्रदेश के सभी चुने हुए प्रतिनिधियों का पिंडदान (PICS)

Saturday, Aug 11, 2018 - 01:05 PM (IST)

मंडी (नीरज): कोटरोपी हादसे को एक साल बीत गया लेकिन अभी तक उन प्रभावित परिवारों का पुनर्वास नहीं हो सका, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने आशियाने और जमीनों को खोया था। सरकारों की प्रभावितों के प्रति बेरूखी को देखते हुए अब लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। धर्मशाला के समाजसेवी संजय शर्मा ने कोटरोपी में प्रभावितों के साथ मिलकर प्रदेश में चुनकर आए हुए सभी प्रतिनिधियों का पिंडदान कर दिया। बता दें कि पिंडदान मृत्यु उपरांत किया जाता है और कोटरोपी में जनप्रतिनिधियों का पिंडदान करके यही जताने का प्रयास किया गया कि जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को किस प्रकार से मार रहे हैं। 


शर्मा ने कहा कि एक साल पहले घटी इस घटना में जो लोग घर से बेघर हुए थे उन्हें आज दिन तक न्याय नहीं मिल पाया है। प्रभावितों को न तो रहने के लिए उचित स्थान मिल पाया है और न ही जमीन। इसी बात से आहत होकर सरकार में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों का पिंडदान किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग उठाई कि जो भी इस त्रासदी के कारण प्रभावित हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द जमीने मुहैया करवाई जाएं और घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाए। वहीं कोटरोपी हादसे में मारे गए 48 मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए अलग से हवन पाठ भी किया गया। इस मौके पर कोटरोपी गांव के लोग और प्रभावित परिवार भी मौजूद रहे।

Ekta