कोटरोपी हादसे पर BJP ने सरकार को घेरा, बोले-कहां है आपदा प्रबंधन?

Saturday, Aug 19, 2017 - 04:34 PM (IST)

मंडी (नीरज): कोटरोपी में हुए भीषण भूस्खलन के बाद अब राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा ने राज्य सरकार से पूछा है कि सरकार के आपदा प्रबंधन का दायित्व संभालने वाले बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा कहां पर हैं। इतना बड़ा हादसा होने के बाद इतने दिन तक वह घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं। प्रदेश भाजपा के सचिव प्रवीण शर्मा ने कहा कि कोटरोपी में भूस्खलन हुआ है, वह हिमाचल के इतिहास का सबसे बड़ा भूस्खलन है और ऐसे में आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए थी। 


सरकार का आपदा प्रबंधन बंद कमरों तक ही सीमित
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को आपदा प्रबंधन के लिए सबसे अधिक राशि दी है लेकिन फिर भी सरकार का आपदा प्रबंधन बंद कमरों तक ही सीमित है। प्रवीण ने पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो बार सांसद रहने के बाद अब प्रतिभा सिंह ने मंडीवासियों के दुख दर्द को बांटना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी प्रतिभा घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी है। बता दें कि घटना के तुरंत बाद ही सीएम वीरभद्र घटनास्थल पर पहुंच गए थे, लेकिन आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष आज दिन तक मौके पर नहीं पहुंच सके हैं।