कोटरोपी हादसे के बाद जागे परिवहन मंत्री, HRTC की बसों को लेकर उठाया बड़ा कदम

Wednesday, Aug 16, 2017 - 11:10 AM (IST)

धर्मशाला: मंडी जिले में कोटरोपी हादसे के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने सख्त कदम उठाया है। एचआरटीसी ने शिमला के 65 बस रूटों को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया है। ऊपरी शिमला और अन्य जहां पर कच्ची सड़कें हैं , वहां पर रात को चलने वाली बसों को फिलहाल रोक दिया गया है। क्योंकि यहां रात को भूस्खलन का खतरा अधिक रहता है। इसलिए लोगों की सुरक्षा को देखते हुए रात के रूटों को बंद कर दिया गया है। यह जानकारी परिवहन मंत्री जीएस बाली ने अपने फेसबुक पेज पर दी है। हालांकि ऊन रूटों की जानकारी नहीं मिल पाई है जिनको या तो संवेदनशील घोषित किया गया है या फिर जिन रूटों पर बसों की आवाजाही रोक दी गई है।


अपनी जिम्मेदारी पर चालक ले जा सकता है बस
परिवहन निगम ने चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां कच्ची सड़कें हैं और भूस्खलन का खतरा है वहां पर अपनी जिम्मेदारी पर चालक बस ले जा सकता है। अगर उसे लगता है कि आगे नहीं जाना चाहिए तो वो ऐसा कर सकता है। बारिश खत्म होने तक कच्ची सड़कों पर कोई बस सेवा नहीं दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोटरोपी हादसे में एचआरटीसी की 2 बसें मलबे में दब गई थी। जिससे 46 लोगों की मौत हो गई।