कार के खड्ड में गिरने से 5 गंभीर घायल

Monday, Dec 10, 2018 - 10:44 PM (IST)

कोटला: पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटला विश्रामगृह के पास लगभग 25-30 मीटर गहरी देहर खड्ड में एक स्विफ्ट डिजायर टैक्सी (नं.पी.बी. 01 बी 7031) देर शाम लगभग पौने 6 बजे गिर गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी धर्मशाला से पठानकोट की ओर जा रही थी, जिसमें टैक्सी ड्राइवर सहित 5 सवारियां थीं। इन चारों लोगों में 2 महिलाएं एवं 2 पुरुष जोकि जयपुर राजस्थान निवासी अपने घर जा रहे थे। इस दुर्घटना का पता चलते ही मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार अपनी टीम एवं नायब तहसीलदार कोटला केवल कृष्ण, कोटला पंचायत प्रधान योगराज मेहरा एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा तत्काल गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला तथा 108 नंबर एम्बुलैंस का इंतजार करते रहे लेकिन वह समय पर न पहुंची तो स्थानीय टैक्सी एवं अन्य गाडिय़ों द्वारा शाहपुर अस्पताल भेज दिया। मौजूद लोगों का कहना है कि कोटला जोकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है वहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र भी है लेकिन आपात स्थिति में यहां पर कोई भी सुविधा नहीं मिलती क्योंकि यह 4 बजे बंद हो जाता है। इसके चलते कोटला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एम्बुलैंस सेवा एवं 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है।

Kuldeep