कोटखाई रेप एंड मर्डर केस: अदालत में कोई वकील नहीं करेगा आरोपियों की पैरवी

Thursday, Jul 13, 2017 - 02:50 PM (IST)

शिमला (राजीव): कोटखाई में नाबालिग छात्रा की रेप के बाद की गई हत्या के आरोपियों का मुकद्दमा लड़ने से शिमला जिला बार एसोसिएशन ने साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को यह फैसला लिया है। एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस जघन्य अपराध के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। शिमला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी ने कहा कि बैठक में यह फैसला लिया गया है कि इस घटना के आरोपियों का केस उनके बार के सदस्य (वकील) नहीं लड़ेंगे।


एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर डीसी और एसपी शिमला को सौंपा ज्ञापन 
उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध है और इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के करीब 1200 सदस्य हैं। नेगी ने कहा कि एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर डीसी और एसपी शिमला को ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें उन्होंने मांग की है कि कोटखाई के मामले की जल्द से जल्द जांच हो और उनको सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि डीसी रोहनचंद ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले के आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।