कोटखाई के पास दरका 'मौत का पहाड़', NH पर खौफनाक मंजर देख दहल गए लोग (Video)

Thursday, Aug 16, 2018 - 01:14 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। जिससे जगह-जगह भूस्खलन देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ कोटखाई के खड़ापत्थर के समीप देखने को मिला। जहां एक मौत का एक पहाड़ शिमला-रोहड़ू हाईवे पर दरक गया।


बताया जा रहा है कि इस खौफनाक मंजर को देखकर लोगों का दिल दहल उठा। मामला बुधवार का है। 


जानकारी के मुताबिक हाईवे पर पहाड़ गिरने से लंबा जाम लग गया, जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा खड़ापत्थर और कोटखाई जाने वाले वाहनों को वाया टाऊ और सेब सीजन के चलते रोहड़ू और कोटखाई की तरफ से आने वाले ट्रकों को वाया नारकंडा-टिक्कर भेजा गया। प्रशासन के अनुसार हाईवे पर यातायात बहाल करने में अभी समय लग सकता है। जिस कारण बड़े वाहन चालकों कोरोड खुलने का इंतजार करना होगा। 

Ekta