कोटखाई केस पर बोले CM- BJP भड़का रही आग

Wednesday, Jul 19, 2017 - 04:20 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): पुलिस हिरासत में कोटखाई के छात्रा मर्डर मामले के आरोपी की हत्या के संबंध में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि जो मारा गया है वह मुख्य आरोपी नहीं है बल्कि जिसने मारा है उसकी इस मामले में संलिप्तता है। उनका कहना है कि जिसका मर्डर हुआ गया है, उसने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उसने रेप नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कस्टडी में जो मर्डर हुआ है उसकी जांच पड़ताल चल रही है और इस मामले में संतरी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने मंडी जिला के पधर में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि शिमला से उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दो आरोपी एक ही सेल में बंद थे और रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े में एक आरोपी ने दूसरे के प्राइवेट पार्ट में प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। 


प्लॉट में सब प्लॉट की तरह हो गया मर्डर केस
मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि मर्डर का मामला ऐसा हो गया है जैसे किसी प्लॉट में सब प्लॉट (षड्यंत्र) हो जाता है। वैसे ही इस मामले में एक बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने शिमला में इस पूरे मामले को लेकर लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों में भाजपा का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस अच्छा काम कर रही है और भाजपा इस प्रकार का मूवमेंट चला रही है। सीएम ने कहा कि उन्होंने सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इस पूरे मामले पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर कहा कि वह अपनी बात कहने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है।