कोटखाई गुडिया रेप मामला: अदालत ने 28 तक सुरक्षित रखा फैसला

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 05:51 PM (IST)

शिमला : प्रदेश के बहुचर्चित कोटखाई गुड़िया रेप और मर्डर केस में आज कोर्ट ने सुनवाई के बाद अंतिम फैसले को सुरक्षित रखा है। मामले में फैसला 28 अप्रैल को सुनाया जाएगा। बता दें कि आज चक्कर कोर्ट में गुड़िया रेप और मर्डर केस मामले की सुनवाई हुई। सीबीआई के वकील और डिफेंस वकील के बीच आज कोर्ट में बहस भी हुई। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल निर्धारित की है। आरोपी नीलू चरानी की तरफ से मामले की पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि सीबीआई ने एक कहानी बनाकर नीलू को गिरफ्तार किया। उन्होंने अपनी दलीलें कोर्ट के समक्ष रखी हैं। आज मामला फैसले के लिए लगा था, लेकिन जज ने कुछ प्वाइंट क्लेयर ना होने की बात कही। उसके बाद उन्होंने और सीबीआई के वकील ने अपनी बात रखी। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 28 अप्रैल की तारीख दी है। गौरतलब है कि चरानी नीलू की गिरफ्तारी पहले ही सवालों के घेरे में है। सीबीआई जांच से असंतुष्ट गुड़िया के परिजन ने मामले की दोबारा जांच के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है, जिसकी सुनवाई 3 मई को रखी गई है। इससे पहले 28 अप्रैल को जिला अदालत की नीलू पर फैसले को लेकर सबकी नज़रे टिकी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News