Exclusive: कोटखाई केस: गुड़िया के घर में पूजा-अर्चना, मां ने रोते हुए कही यह बात (Video)

Saturday, Jun 23, 2018 - 05:05 PM (IST)

ठियोग (मनीष): कोटखाई की बहुचर्चित गुड़िया कांड के 1 साल बीत जाने पर उसके परिजनों द्वारा उनके निवास स्थान शिरगुली में वार्षिक पूजन का आयोजन किया गया। गुड़िया के पिता ने बताया कि क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडितों द्वारा यहां पर 3 दिवसीय गायत्री पाठ, पूजन व यज्ञ किया जा रहा है। उसके परिजनों की आंखों में अश्रु भी साफ झलके और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी उनके द्वारा की गई। गुड़िया की मां ने कहा कि आज सबकी बेटियां आ रही हैं लेकिन मेरी नहीं आई।


हाईकोर्ट से करेंगे दोषियों को फांसी की सजा की मांग
उनके परिजनों का कहना है कि इस पूरे षड्यंत्र में चाहे कोई भी दोषी हो, उसके लिए वे उच्च न्यायालय से फांसी की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उनकी बेटी तो वापस नहीं आएगी लेकिन उन दरिंदों को सबक जरूर मिलेगा जो अभी आजादी से घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पूरे देश में एक संदेश जाएगा और अपराध करने वाले दरिंदों को सबक मिलेगा।

Ekta