कोटखाई केस में CBI अफसर बोले- जितना मर्जी समय लगे गुड़िया के कातिलों को ढूंढ निकालेंगे

Sunday, Oct 08, 2017 - 02:17 PM (IST)

शिमला: कोटखाई केस में सीबीआई के अफसरों ने गुड़िया के परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे चिंता न करें और सब्र रखें। पांच दिन लगें या साल। वे गुड़िया के कातिलों को हर हाल में ढूंढ निकालेंगे। सीबीआई ने यह बात गुड़िया के घर जाकर उसके परिजनों के सामने कही। इसी बीच सीबीआई टीम ने गुड़िया के परिजनों से लंबी पूछताछ भी की। साथ ही उन्होंने इसी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ रहे गुड़िया की पुरानी पाठशाला के सहपाठियों से भी कुछ पूछताछ की। वह उन बच्चों से पूछते रहे कि क्या वे कुछ बताना भूल तो नहीं रहे हैं। 


सीबीआई ने बस चालक और परिचालक से भी की पूछताछ 
सीबीआई ने हलाइला जाने वाली बस के चालक और परिचालक से भी पूछताछ की। इसके अलावा सीबीआई उन सभी लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जिनके मोबाइल फोन चार और पांच जुलाई को दांदी जंगल के आसपास सक्रिय रहे। 4 जुलाई को गुड़िया स्कूल से जंगल के रास्ते अपने घर के लिए निकली। 6 जुलाई को बलात्कार के बाद उसकी लाश दांदी जंगल में दो सड़कों के बीच निर्वस्त्र हालत में फेंकी गई। हिमरी क्षेत्र के कुछ लोग इस क्षेत्र में 4 जुलाई को अपनी गाड़ियां लेकर गए। वे क्यों यहां आए। ये भी सीबीआई की जांच का विषय है। सीबीआई ने मोबाइल टॉवर से जो डंप डाटा लिया, उसमें हिमरी क्षेत्र के कुछ लोगों के होने का सुराग मिला है। डंप डाटा में और भी कई ऐसे मोबाइल नंबरधारकों की सीबीआई खोज कर रही है, जो इस क्षेत्र में रहे हैं। उन्हें ऐसे मोबाइल नंबरधारकों पर भी शक है। ये भी माना जा रहा है कि शायद वे टूर्नामेंट के सिलसिले से ही इधर हों। फिलहाल सीबीआई इन अधिकारियों को पूछताछ के लिए हुला रही है।