कोटखाई केस पर राजनाथ से मिले BJP नेता, सीबीआई जांच की अनुरोध किया

Wednesday, Jul 19, 2017 - 04:55 PM (IST)

शिमला: कोटखाई केस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बीजेपी ने इस सनसनीखेज मामले की जांच सीबीआई से तुरंत कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोटखाई केस में हिमाचल प्रदेश सरकार ने लापरवाही दिखाई है जिसकी वजह से लोगों का कानून पर से भरोसा उठ गया है। इस मामले पर पूरा राज्य उबल रहा है, ऐसे में सीबीआई को इस केस की जांच तुरंत अपने हाथ में ले लेनी चाहिए ताकि अपराधी जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में हों। नड्डा के अलावा सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप शर्मा, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, सुरेश चंदेल और नादौन से विधायक विजय अग्निहोत्री भी राजनाथ से मिलने के लिए पहुंचे थे। 


अनुराग ने संसद में उठाया कोटखाई मर्डर मामला
सांसद अनुराग ठाकुर ने कोटखाई मर्डर मामले को बुधवार संसद में उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मीडिया तक छात्रा की चीख पुकार नहीं पहुंची। इसलिए वहां इस बात का कोई जिक्र नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को जब निर्भया कांड हुआ तब पूरा देश थम गया था, निर्भया को इसांफ दिलाने के लिए मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। लेकिन लगता है कि अभी हिमाचल की इस घटना की दिल्ली मीडिया तक कोई चीख पुकार नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि 15 दिन बाद भी इस मामले के सबूत को मिटाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने वन कर्मी होशियार सिंह मामले का भी जिक्र किया। इस बीच विपक्ष ने जोरदार हंगामा करने की कोशिश भी की।