कोटखाई केस के बाद फोरेस्ट गार्ड हत्या मामले में CBI जांच की मांग पर आंदोलन तेज

Wednesday, Jul 26, 2017 - 04:41 PM (IST)

जंजहैली: कोटखाई गैंगरेप एंड मर्डर मामले के बाद अब फोरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की मौत की जांच पर हो रही लीपापोती को लेकर लोग गुस्से में हैं। बुधवार को सराज मंच के बैनर तले समस्त पार्टी के नेता ने एकजुट होकर जंजहैली में चक्का जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने राज्य सरकार और वीरभद्र सिंह के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। दरअसल सराज मंच के अध्यक्ष ने कहा कि फोरेस्ट गार्ड होशियार सिंह मामले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए।


हिमाचल सरकार इस मामले में कर रही अनदेखी
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में अनदेखी कर रही है। वहीं गुस्साए लोगों का कहना है कि सीबीआई जांच को लेकर वह एसडीएम जंजहैली के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड होशियार सिंह का शव एक पेड़ पर उलटा लटका हुआ मिला था, जिसके बाद लोगों ने काफी रोष प्रदर्शन भी किया था और उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने इस केस को सीआईडी के हाथ सौंप दिया था। अब लोग जांच से संतुष्ट नहीं हैं और वह सरकार पर इस मामले को दबाने के आरोप लगा रहे हैं।