विनायक ने रोशन किया देवभूमि का नाम, सेना में बना लैफ्टिनैंट

Friday, Dec 23, 2016 - 01:23 AM (IST)

सरकाघाट: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बल्द्वाड़ा के अंतर्गत आती पंचायत कोट के कोट गांव का विनायक राजपूत भारतीय सेना में बतौर लैफ्टिनैंट चयनित हुआ है जिससे विनायक के माता-पिता सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विनायक के पिता नीलम कुमार ठेकेदार व माता रेनू नर्स हैं। विनायक ने पहली से 12वीं की शिक्षा एयरफोर्स स्कूल दिल्ली से ग्रहण की। बी.टैक. (कम्प्यूटर विज्ञान) मानव रचना इंजीनियर कालेज फरीदाबाद से की। केंद्रीय सुरक्षा सर्विस की परीक्षा पास कर आई.एम.ए. देहरादून से प्रशिक्षण करके भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट का पद हासिल किया। 

माता-पिता ने लगाए बेटे के कंधे पर स्टार
पासिंग परेड के समय माता-पिता ने अपने बेटे के कंधे पर स्टार लगाए। विनायक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्व. दादा बाबू बंशी राम सहित माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। कोट पंचायत के प्रधान नरसी दास शर्मा ने विनायक को बधाई दी है।