पांगी में मिला कोराना संदिग्ध मामला, चंबा रेफर

Thursday, Mar 19, 2020 - 11:36 AM (IST)

चंबा : जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। नेपाल मूल का यह व्यक्ति पांगी के साच में एक होटल में काम करता है। बताया जा रहा है कि पांगी के बॉर्डर पर पुलिस को चकमा देकर यह व्यक्ति पांगी पहुंचा था। नेपाली मूल का ये व्यक्ति दस दिन से वायरल से पीड़ित था और अपने घर में बिस्तर पर लेटा रहा। उक्त पंचायत के लोगों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी। बुधवार शाम उक्त व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।

पांगी सिविल अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए सुविधा न होने के कारण उसे चंबा रेफर कर दिया गया है। हालांकि यह तय नहीं कि उसे कोरोना वायरस है मगर नेपाल से पांगी पहुंचा यह व्यक्ति पिछले दस दिन से खांसी और जुकाम से ग्रस्त है। उधर, सिविल अस्पताल के डॉक्टर अजय शर्मा ने बताया कि आशंका के चलते उसे चंबा रेफर कर दिया गया है। बता दें कि यह व्यक्ति संसारी पुल पर पुलिस को चकमा देकर आया था। पुलिस को बताया है कि वो कुल्लू से आया है मगर वह अपने घर नेपाल की जगह पांगी पहुंच गया है।
 

kirti