कोलकाता के ट्रैवल एजैंट ने मनाली में लगाया फंदा

Thursday, Apr 27, 2017 - 12:08 AM (IST)

कुल्लू: थाना मनाली के तहत एक ट्रैवल एजैंट ने फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार अलेऊ में होटल में ठहरे ट्रैवल एजैंट ने जब अपने कमरे कर दरवाजा नहीं खोला तो होटल प्रबंधन द्वारा दरवाजे को तोड़ दिया गया। अंदर देखा तो एजैंट पंखे के साथ फंदा लगाकर लटका हुआ था। होटल में तैनात कर्मियों ने तुरन्त उसे मिशन अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही सब इंस्पैक्टर जसपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं होटल के कमरे में पहुंचकर तथ्यों की जांच शुरू कर दी। कमरे में छानबीन के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने ट्रैवल एजैंट के घर पर संपर्क किया तो पता चला कि ट्रैवल एजैंट आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।

40 पर्यटकों का ग्रुप लेकर मनाली पहुंचा था एजैंट
ए.एस.पी. निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि होटल के कमरे से मृतक के पास से मात्र 10 रुपए बरामद हुए हैं जबकि वह 40 पर्यटकों का ग्रुप लेकर मनाली पहुंचा था। होटल और अन्य खर्च के लिए करीब 2 लाख रुपए दिए जाने थे। पुलिस ने मृतक अरुण (54) पुत्र सुशील कुमार निवासी कोलकाता के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। वीरवार को शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।